
E- PAN card क्या है -
ई पैन कार्ड पैन कार्ड का ही पीडीऍफ़ कॉपी होता है अगर आपको मै सिंपल भासा में बताऊ तो ई-पैन कार्ड आपका पैन कार्ड ही होता है इससे आप वो सारे काम कर सकते हो जो आप डाक से आये प्लास्टिक वाले पैन कार्ड से करते हो -
E-pan card डाउनलोड करने के लिए किन किन चीजो की जरुरत पड़ेगी
- आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पैन कार्ड में अपडेट होना चाहिए जिसपे एक ओटिपी आता है-
- 9 रुपये चार्ज पे करना पड़ेगा -
How To Download E-PAN Card In Hindi - ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
स्टेप #1 - सबसे पहले यहाँ क्लिक करके वेबसाइट ओपन करनी है वेबसाइट ओपन होने के बाद एसे दिखेगी जैसे निचे इमेज में शो हो रही है -
स्टेप #2- वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमे सभी डिटेल भर लेनी है जैसे इमेज में भरी गयी है -
स्टेप #3- सबमिट पे क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज में आपको आपके पैन कार्ड में जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऐड है कुछ अंक शो होगे जिसे देख कर आप ये अंदाजा लगा सकते हो की कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपके पैन में ऐड है उसके बाद आपको कैप्त्चा फिल करने के बाद ONLY SMS वाले आप्शन पे क्लिक करना है और गेट ओटिपी पे क्लिक करना है जैसा इमेज में शो हो रहा है |
स्टेप #4- जैसे ही आप गेट ओटिपी पे क्लिक करेगे तो आपके मोबाइल नंबर पे एक ओटिपी भेज दिया जायेगा उसका भर लेना है उसके बाद सबमिट पे क्लीक करना है जैसा इमेज में दिखाया गया है वैसे ही -
स्टेप #5- अगले पेज में आपको 8:26 आठ रूपये छब्बीस पैसे की पेमेंट करनी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भर कर PAYU पे ट्रिक लगाना है और कन्फर्म पेमेंट पे क्लिक करना है -
स्टेप #6- कन्फर्म पेमेंट पे क्लिक करते ही अगले पेज पे आपको रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा जहा आपको पेमेंट करना होगा यहा आपको पेमेंट करने लिए बहुत से आप्शन मिल जाते है जैसे - debit card/ credit card , Net banking, Upi, wallet and google pay, इनमे जो आप्शन आपको सूटेबल लगे उसके जरिये पेमेंट कर सकते है ,
स्टेप #7- जैसे ही आप पेमेंट कर डोगे आपका ई-पैन कार्ड आपके मेल ईद पे भेज दिया जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पे एक massage आयेगा जिसमे E-PAN Card download करने का लिंक होगा जिसपे क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हो
E-PAN Card download होने के बाद कुछ एसा दिखाई देता है जैसा इमेज में आप देख सकते हो
फाइनल शब्द -
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपके लिए पोस्ट हेल्फ्फुल रही होगी और जरुर कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर एस पोसते से सम्बंधित कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर के पूछ सकते है
- ये भी पढ़े - पैन कार्ड कैसे बनाये
[…] ये भी पढ़े – खोये हुवे पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे […]
ReplyDelete[…] Friends agr apne apna pan card banwa liya hai aur apka pan card kahi kho gya hai ya kharab ho gya hai to yese me aap yek dusara pan card maga sakte hai eske bare me adhik jankari ke liye aap meri es post ko padhe – ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे […]
ReplyDelete