लेकिन बीते दिनों ही सरकार ने सभी राज्यों के लिये अलग अलग वेबसाइट शुरू की है, जिसमें सभी जिलो की जमीन के दस्तावेजों का डिजिटलीकरण कर दिया गया है. जिसे आप ऑनलाइन देख या प्रिंट कर सकते है ।
इस पोस्ट में आप जानेगे की आप अपने जमीन के कागज अपने मोबाइल से बस कुछ ही सेकंड में कैसे निकाल सकते है ।
किन किन चीज की जरुरत पड़ेगी
खसरा खतौनी निकालने या ऑनलाइन देखने के लिये आपके पास इन्टरनेट व मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और आपको ये पता होना चाहिए की आप जिस जमीन का विवरण देखना चाहते हो वो किस गावं में है
खसरा खतौनी कैसे निकाले
सबसे पहले आप जिस राज्य के रहने वाले है आपको उस राज्य के वेबसाइट पे जाना होगा निचे मैंने सभी राज्यों की वेबसाइट का लिंक दिया हु आप उसपे क्लिक करके उस राज्य के वेबसाइट पर जा सकते है या आप गूगल पे जाकर अपने राज्य के नाम के आगे भुलेख( Bhulekh) लिखकर सर्च करना है जैसे मान लेते है की आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आपको गूगल पे सर्च करेगे "Uttar Pradesh Bhulekh" और जो पहली वेबसाइट आयेगी उसको ओपेन करके आप खसरा खतौनी देख सकते हो ।
यहाँ मै सभी राज्यों के खसरा खतौनी कैसे चेक करे ये तो नही दिखा सकता क्योकि पोस्ट ज्यादा लम्बी हो जाएगी उदाहरन के तौर पे उत्तर प्रदेश की खसरा खतौनी कैसे चेक करे स्टेप बाई स्टेप बता रहा हु इसको फॉलो करके येसे ही अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है ।
उत्तर प्रदेश जमीन का कागज निकलना सीखे
- गूगल में सर्च करे Uttar Pradesh Bhulekh" और जो पहली वेबसाइट आयेगी उसको ओपेन करे
- वेबसाइट ओपेन करने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलो का नाम show हो जायेगा इसमे से अपने जिले का नाम चुने -
- जिले का नाम चुनने के बाद उस जिले में जितने भी तहसील होगी सभी तहसील का नाम दिखाई देगा उसमे से अपने तहसील का नाम चुने -

- जैसे ही आप तहसील चुनेगे तो उस तहसील में जितने भी गाव होगे सभी नाम दिखाई देगे उसमे से अपने गावं का नाम चुने -

गावं का नाम चुनने के बाद यहा आपको बहुत से आप्शन मिल जायेगे जैसे -
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजे
- खाता संख्या द्वारा खोजे
- खातेदार के नाम द्वारा खोजे
- नामान्तर दिनांक से खोजे
जिसमे आसानी के लिये आप खातेदार के नाम द्वारा खोजे पर क्लिक करे -
- नाम के कुछ अक्षर भरे पे क्लिक करके यहा जिसके नाम से जमीन है उसके नाम का कुछ अक्षर भरकर सर्च करे और सर्च लिस्ट में से अपना नाम पर ट्रिक लगा कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे -
- जो इमेज में टेक्स्ट दिखाई दे रहा है उसे निचे बॉक्स में भरकर continue पर क्लिक करे -
- फाइनल अब आपके जमीन की खतौनी कुछ येसी दिखाई देगी जिसे आप कही पे भी सबुत के तौर पर उपयोग कर सकते है -

सभी राज्यों के भुलेख वेबसाइट
Bihar (बिहार)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Haryana (हरियाणा)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Nagaland (नागालैंड) coming Soon
Sikkim (सिक्किम) coming Soon
फाइनल वर्ड
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको इस पोस्ट से जरुर कुछ सिखने को मिला होगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो निचे लाइक बटन दबाकर पोस्ट को लाइक करे और इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछे मै जल्द ही रिप्लाई करुगा -
धन्यवाद :-
[…] ये भी पढ़े – ऑनलाइन जमीन का कागज कैसे निकले […]
ReplyDelete