शुद्र कौन है ?
शुद्र उसे कहते है जो बुद्धिहीन (जिसमें बुद्धि न हो) होकर कर के मंदबुद्धि होकर के आलस्य प्रमादी होकर विध्या का अध्यन नही करता वो शूद्र कहलाता है चाहे वो बालक ब्राह्मण,छत्रिय,वैश्य या शुद्र का हो और यदि कोई शूद्र का बालक बुद्धिमान होकर के विध्या का अध्यन कर के विद्यावान बन जाता था तो वो पूर्ण पूजा का पात्र माना जाता है ।
डा. भीमराव आम्बेडकर जी ने मनुस्मृति क्यों जलाई थी
आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में एक मूल प्रति है मनुस्मृति की जो हजारो वर्ष से आयी है और एक मनुस्मृति अंग्रेजो ने लिखवाई है और अंग्रेजो ने इसे लिखवाने में मैक्समुलर की मदद ली थी मैक्समुलर एक जर्मन विद्वान था जिसको संस्कृत बहुत अच्छे से आती थी उसको कहा गया की तुम भारत के शास्त्रों को पढो और बताओ की उनमे क्या है फिर जरूरत पड़ने पर उसमे राद्धो बदल करेगे मैक्समुलर ने मनुस्मृति का अनुवाद किया जर्मन में फिर अंग्रेजी में अनुवाद हुवा फिर अंग्रेजो को समझ आया की मनुस्मृति न्याय व्यस्था की सबसे बड़ी पुस्तक है और भारत के न्याय वेवस्था का आधार है तो उन्होंने मनुस्मृति में येसे विच्छेप डलवा दिए जिससे भारत वासियों को भरमाया जा सके और गलत रास्ते पर चलाया जा सके उनके मन में मनुस्मृति के प्रति नफरत पैदा हो उनके मन में मनुस्मृति के प्रति बहुत ही ज्यादा निचाई की भावना पैदा हो इस तरह के विछेप डाले गये इसी तरह के विछेप डाले गये हमारे अन्य बहुत सारे ग्रंथो में और अंग्रेजो की इसके लिए बहुत बड़ी टीम थी जिसको अंग्रेजो ने नाम दिया था विलियम हंटर कमीशन
अंग्रेजो द्वारा लिखी मनुस्मृति में बहुत सी येसी बाते लिखी गयी है जिसे पढने के बाद किसी भी हिन्दू को मनुस्मृति से नफरत हो जाएगी और उसको जलाने की बात करेगा
मुझे उम्मीद है की आपको जवाब मिल गया होगा की डा. भीमराव आम्बेडकर जी ने मनुस्मृति क्यों जलाई थी
मै यहाँ पर आपको दोनों मनुस्मृति की पीडीऍफ़ फाइल दे रहा हु जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और पढकर आप समझ सकते हो की किस मनुस्मृति में क्या लिखा है
मनुस्मृति PDF डाउनलोड
- मनुस्मृति - ये अंग्रेजो द्वारा मिलावटी मनुस्मृति है -
डाउनलोड मनुस्मृति
- विशुद्ध मनुस्मृति - मनु महाराज द्वारा लिखित मनुस्मृति -
डाउनलोड विशुद्ध मनुस्मृति
मनुस्मृति एवं वेदों में क्या लिखा है शुद्र के बारे में
अब हम एक एक करके जानेगे की मनुस्मृति, वेद एवं श्रीमद भगवत गीता में क्या कहा गया है शुद्रो बारे में और वेद के अनुसार शुद्र कौन है
No comments:
Post a Comment